IND vs AFG: सुपर ओवर जीत में कोहली के फील्डिंग चमत्कार को टीम इंडिया का नमस्कार, हुआ इस अवॉर्ड का खुलासा
IND vs AFG: तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली भले ही बल्ले से फ़्लॉप रहे, लेकिन उनकी फील्डिंग लाजवाब रही. उन्होंने मैदान में कई शानदार कैच पकड़े और बाउंड्री पर कई रन बचाए.
Virat Kohli Fielding: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बल्ले से भले ही नाकाम रहे हों, लेकिन बेंगलुरु में हुए अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक डबल सुपर ओवर मैच में उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग की बदौलत 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच' का खिताब जीता. मैच के दौरान कोहली की फील्डिंग कमाल की थी, खासकर आखिरी के कुछ ओवरों में. उन्होंने बाउंड्री लाइन पर कई कमाल के कैच और थ्रो मारे.
कोहली की लाजवाब फील्डिंग
एक ऐसा ही वाकया 17वें ओवर में हुआ, जब करीम जनात ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार शॉट खेला. कोहली ने उस गेंद को हवा में लपक तो लिया ही, साथ ही ये भी समझ गए कि वो बाउंड्री के बाहर गिरेंगे. इसलिए उन्होंने फौरन गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया, जिससे छक्का बच गया और भारत को पांच रन बचाने में मदद मिली.
इसके बाद, कोहली ने एक और लाजवाब कैच लिया, जिसके लिए उन्हें मैच का 'बेस्ट फील्डिंग एफर्ट' चुना गया. नजीबुल्लाह जदरान ने आवेश खान की गेंद को हवा में फेंक दिया, जिसे हवा में उड़कर दौड़ते हुए कोहली ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया.
मैच के बाद टीम से अवार्ड मिला
मैच के बाद, भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलिप ने ड्रेसिंग रूम में एक जोरदार भाषण दिया और सीरीज के 'फील्डर ऑफ द सीरीज' के संभावित विजेताओं का ऐलान किया. उन्होंने कोहली और रिंकू सिंह जैसे शानदार फील्डर्स की तारीफ की, जो बाउंड्री पर पूरी मेहनत से गेंदों को रोक रहे थे.
आखिर में, विराट कोहली को उनकी बेहतरीन कैचिंग और फील्डिंग के लिए यह खिताब मिला. पूरी टीम ने कोहली की तालियों से हौसला बढ़ाया और कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत खुश दिखे, उन्होंने खिली हुई मुस्कुराहट के साथ उनकी तारीफ की.
भारत ने क्लीन स्वीप किया
बता दें कि भारत ने बुधवार की रात को एक रोमांचक T20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर श्रृंखला में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की. अंतिम मैच काफी कड़ा रहा, भारत द्वारा बनाए गए 212 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया.
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान 16 रन बना पाया, जिसे भारत ने भी दोहराया, जिससे रोमांच कायम रहा. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए. स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई और इस रोमांचक मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभाई.