टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. बैक टू बैक हैट्रिक लेकर कमिंस ने कमाल कर दिया. सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले पहले मैच में हैट्रिक लेने के बाद पैट कमिंस ने अब अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली है. अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी दो हैट्रिक ले चुके हैं.
कमिंस की घातक बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 148 रनों के स्कोर पर रोक लिया. कमिंस ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 28 रन दिए. पैट कमिंस ने हैट्रिक ली, जो टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार दो मैचों में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया उसे 20वें ओवर में जाकर फीनिश किया.
Watch: Pat Cummins' historic milestone of back-to-back Men's #T20WorldCup hat-trick 🎥
— ICC (@ICC) June 23, 2024
All his hat-trick wickets ⬇#AFGvAUShttps://t.co/DrYR7duJ7t
कमिंस पहला शिकार राशिद खान बने. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत को टिम डेविड के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा. जनत 9 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए. वहीं उन्होंने अगली गेंद पर गुलबदीन नाइब को ग्लेन मैक्सवेल को हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा. कमिंस की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हैट्रिक है. कमिंस ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हैट्रिक विकेट लिया था.
कमिंस टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. कमिंस से पहले लसिथ मलिंगा टी20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टिम साउदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
अफगानिस्तान ने अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई और बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. एडम जाम्पा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए.