menu-icon
India Daily

IND vs AFG T20I: टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी? यहां जान लीजिए सीरीज से जुड़ी A To Z जानकारी

टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम भारत को आज तक नहीं हरा सकी. जानिए टी20 सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs AFG T20I Head To Head Records

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान की टीम 3 टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आई है.
  • टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम भारत को आज तक नहीं हरा सकी.

IND vs AFG T20 Head To Head Records: अफगानिस्तान की टीम 3 टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आई है. 11 जनवरी से इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा की करीब 1 साल बाद वापसी हुई है. ये पहली बार है, जब यह दोनों टीमों  द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेल रही हैं. इससे पहले भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना बहुपक्षीय सीरीज या भी आईसीसी की टूर्नामेंट में ही हुई है. हम इस आर्टिकल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे.

टीम इंडिया का पलड़ा भारी है

टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम भारत को आज तक नहीं हरा सकी. इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच हुए हैं और सभी मैचों में अफगान टीम को शिकस्त मिली है. 4 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि एक मुकाबले की रिजल्ट नहीं निकला. आखिरी दफा यह टीमें 2023 में खेले गए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मुकाबले में आमने-सामने थी, जिसमें बारिश के चलते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. 

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?

अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं. उन्होंने 2 पारियों में कुल 172 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2 पारियों में 131 रन हैं. तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2 पारियों में 75 रन बनाए हैं. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 पारियों में 73 रन निकलेत हैं. दूसरे नंबर पर इब्राहिम जादरान हैं, जिन्होंने अपनी एक पारी में 64 रन बनाए हैं. 

किन गेंदबाजों ने किया बढ़िया प्रदर्शन?

दोनों देशों के बीच खेले गए कुल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं. इन दोनों ने 5-5 विकेट निकाले हैं. दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ फरीद अहमद ने 2 टी-20 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं. 

दोनों टीमों का हाई स्कोर

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 212/2 रन बनाया है. यह स्कोर एशिया कप 2022 में दुबई के मैदान पर आया था. टीम इंडिया ने 2 बार 200 प्लस स्कोर किया है. वहीं अफगान टीम का भारत के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 144/7 है. दोनों टीमों के बीच सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (111/8, एशिया कप 2022) के नाम पर दर्ज है. 

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज 2024 शेड्यूल

पहला टी20- 11 जनवरी- मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी- इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी- बेंगलुरु

 

टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

अफगानिस्तान का स्क्वाड

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान.