menu-icon
India Daily

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है.जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
ind vs afg, Holkar Cricket Stadium

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज का पहला मैच जीतकर अहम बढ़त ले चुकी है. अब टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अपनी अपराजेय बढ़त लेना चाहेगी.

होलकर स्टेडियम: क्रिकेट का मजा इंदौर में!

इंदौर का होलकर स्टेडियम क्रिकेट का बड़ा तमाशा है! पहले इसे महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड कहते थे, लेकिन 2010 में नाम बदल दिया गया. ये स्टेडियम 2006 में वनडे मैचों की दुनिया में आया, जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ीं.

ये मैदान सिर्फ बड़े मैचों ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के मैच भी देखता है. यहां तक कि 2011 में केरल टस्कर्स ने आईपीएल के कुछ मैच भी यहां खेले.

मैदान बल्लेबाजों को खूब भाता है

लेकिन असल मजा तो तब देखने को मिलता है जब बल्लेबाज धुआंधार पारी खेलें! याद है वीरेंद्र सेहवाग का वो 2011 वाला कारनामा, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई लगाकर 219 रन ठोक दिए? होलकर का मैदान बल्लेबाज़ों को खूब भाता है, क्योंकि गेंद सीधी आती है और बाउंड्री भी छोटी है.

ये स्टेडियम 30,000 दर्शकों को बिठा सकता है. 2011 में यहां के पवेलियन का नाम सी.के. नायडू और मुश्ताक अली के नाम पर रखा गया.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर तीन टी20 मैच खेले हैं. यहां भारत को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. 

यहां पहली पारी में बनने वाला औसत स्कोर 209 रन है तो दूसरे पारी में ये 164 रन हो जाता है. 

भारत ने यहां पहला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला था. तब टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की पारी 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई थी. 

यहां 2020  में फिर से टीम इंडिया का सामना इसी प्रतिद्वंदी से हुआ और भारत ने वह मैच 7 विकेट से जीता. 

यहां ताजा मुकाबला हारा है भारत

भारत को लेकिन यहां हालिया मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. साल 2022 में प्रोटियाज ने 20 ओवर में 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके टीम इंडिया को 49 रनों से हराया था. तब भारत ने 178 ही रन बनाए थे.