menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा और विराट कोहली की T20 में हुई वापसी, इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

IND vs AFG: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में एक बार फिर वापसी हुई है. दोनों को अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Rohit Sharma and Virat Kohli

हाइलाइट्स

  • बीसीसीआई ने जारी की अफगानिस्तान के खिलाफ टीम स्कॉड
  • इन खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी
  • इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल
  • अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारत का टीम स्वॉड

IND vs AFG: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में एक बार फिर वापसी हुई है. दोनों को अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं बहुत से खिलाड़ियों को जहां टीम से बाहर रखा गया है जबकि संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने जारी की अफगानिस्तान के खिलाफ टीम स्कॉड

वनडे विश्व कप में भारत की हार के बाद से इस बात की चर्चा चारो ओर चल रही थी कि आगामी टी20 विश्व कप में रोहित और विराट की वापसी होगी या नहीं. तो विश्व कप से पहले ही भारत-अफगानिस्तान T20 सीरीज को लेकर भारतीय स्कॉड में दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से पहले नवबंर 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला था. जिसके बाद ये माना जा रहा था कि दोनों की वापसी मुश्किल है. 

इन खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अंतिम बार टी20 फॉर्मेट में नवंबर 2022 में खेले थे. जिसके बाद से ही वो चोटिल रहने की वजह से खेल नहीं पाए हैं इस बार भी उनको चोटिल रहने की वजह से टीम स्कॉड में शामिल नहीं किया गया है. वहीं चोटिल होने की वजह से ही टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह नहीं मिल पाया है.

वहीं विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल दोनों को बाहर करके दोनों की जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम स्कॉड में शामिल किया है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को भी टी20 से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल को भी टीम स्कॉड में शामिल नहीं किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी जगह नहीं मिल पाया है.

इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल

भारतीय टीम के बॉलिंग टीम का जिम्मा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे नए खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने विश्वास जताया है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारत का टीम स्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.