IND vs AFG: पहले मैच से पहले फंस गया अफगानिस्तान, मेन गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर

IND vs AFG: अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर है. टीम का मेन गेंदबाज टी-20 सीरीज से बाहर हो गया है. स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

Gyanendra Sharma

IND vs AFG: अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर है. टीम का मेन गेंदबाज टी-20 सीरीज से बाहर हो गया है. स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की चोट दोबारा उबर गई है. 2 महीने पहले राशिद  ने पीठ की सर्जरी कराई थी. अफगानिस्तानी टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि राशिद मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं. उनकी कमी महसूस होगी, लेकिन मुजीब, नूर और नबी जैसे टॉप क्लास स्पिनर्स उपलब्ध रहेंगे.

कप्तान इब्राहिम जादरान ने दी जानकारी

भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज 11 जनवरी यानी गुरुवार से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने संवाददाताओं से कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन वह हमारे साथ यात्रा कर रहा है. वह अपना रिहैब कर रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द फिट हो जाएं. इस श्रृंखला में हमें उनकी कमी खलेगी. 

जादरान ने आगे कहा कि राशिद का अनुभव अहम है लेकिन उनके बिना भी टीम मजबूत है. स्पिन डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान और नूर अहमद पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी रहेगी. भारत में भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल रहेगा लेकिन टीम यहां अपनी स्किल्स दिखाने आई है. हमारे पास कई अच्छे टी-20 प्लेयर्स हैं. खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम टीम इंडिया को अच्छा कॉम्पिटिशन दे पाएंगे.


टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.