IPL 2025

IND vs AFG: MS Dhoni का वो टिप्स, जिसने रिंकू सिंह को बना दिया तूफानी फिनिशर, अब जाकर हुआ खुलासा

IND vs AFG 1st T20, Rinku Singh: रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि एमएस धोनी ने उन्हें शांत रहकर गेंद के अनुसार प्रतिक्रिया करने का टिप्स दिया था, जिसके दम पर वह कमाल कर रहे हैं.

Imran Khan claims

IND vs AFG 1st T20, Rinku Singh: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जीत के बाद युवा फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिंकू ने ये भी बताया कि आखिरी कैसे धोनी के गुरुमंत्र की वजह से वह पारी को आखिरी तक ले जाकर फिनिश कर पाते हैं.

मुझे फिनिश करने की आदत है

रिंकू ने मैच के बाद कहा 'मुझे नंबर 6 पर बैटिंग करने और गेम फिनिश करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. मोहाली में ठंडी परिस्थितियों का आनंद लिया, हालांकि फील्डिंग करते समय यह कठिन था.  मैं बस अपने आप से बात करने की कोशिश करता हूं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, मुझे बहुत अधिक गेंदों का सामना करने या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यही बात मैं खुद से कहता रहता हूं.'

रिंकू सिंह का टी20 करियर में प्रदर्शन

38 (21) बनाम आयरलैंड
37* (15) बनाम नेपाल
22* (14) बनाम ऑस्ट्रेलिया
31* (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया
46 (29) बनाम ऑस्ट्रेलिया
68* (39) बनाम साउथ अफ्रीका
14 (10) बनाम साउथ अफ्रीका
16* (9) बनाम अफगानिस्तान

India Daily