IND vs AFG 1st T20, Rinku Singh: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जीत के बाद युवा फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिंकू ने ये भी बताया कि आखिरी कैसे धोनी के गुरुमंत्र की वजह से वह पारी को आखिरी तक ले जाकर फिनिश कर पाते हैं.
रिंकू ने मैच के बाद कहा 'मुझे नंबर 6 पर बैटिंग करने और गेम फिनिश करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. मोहाली में ठंडी परिस्थितियों का आनंद लिया, हालांकि फील्डिंग करते समय यह कठिन था. मैं बस अपने आप से बात करने की कोशिश करता हूं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, मुझे बहुत अधिक गेंदों का सामना करने या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यही बात मैं खुद से कहता रहता हूं.'
No Blind Slog, Sublime timing & proper Cricketing Shots!!
— KKR Bhakt 🇮🇳 ™ (@KKRSince2011) January 11, 2024
Average 65.5 and Strike Rate 180.69 in T20Is for Rinku Singh🔥pic.twitter.com/nQIoQGGx9I
रिंकू सिंह ने एमएस धोनी से मिले गुरुमंत्र का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से बात की है, उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद के अनुसार प्रतिक्रिया करो, शांत रहो और मैं भी वही करता हूं. मैं बल्लेबाजी करते समय ज्यादा नहीं सोचता, बस गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं.
रिंकू सिंह भारत के लिए नंबर 6 पर बैटिंग करने आते हैं. उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है. वह आखिरी के ओवरों में गियर बदलते हैं और अकेले के दम पर बाजी पलटने का माद्दा रखते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हुए फिनिशर के तौर पर अपने आप को साबित कर चुके हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
I am happy that my favorite Rinku Singh was selected against Afghanistan.
— 𝗦𝗔𝗗𝗗𝗔𝗠 (@SADDAMH45) January 7, 2024
Finisher Rinku Singh!! 💪
#INDvsAFG #RinkuSingh #KKRhttps://t.co/HPdd4fLs9rpic.twitter.com/SPqI4CNfW9
38 (21) बनाम आयरलैंड
37* (15) बनाम नेपाल
22* (14) बनाम ऑस्ट्रेलिया
31* (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया
46 (29) बनाम ऑस्ट्रेलिया
68* (39) बनाम साउथ अफ्रीका
14 (10) बनाम साउथ अफ्रीका
16* (9) बनाम अफगानिस्तान