menu-icon
India Daily

IND vs AFG: दो खिलाड़ियों के सिलेक्ट ना होने पर आकाश चोपड़ा ने उठाया सवाल, एक खिलाड़ी तो रातों-रात गायब हो गया!

India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों चयन को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं, खासकर युवा तेज गेंदबाज की गैर मौजूदगी पर जो पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
aakash chopra

India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों चयन को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं, खासकर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर बात हो रही है. पिछले कुछ महीनों से उमरान लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

उमरान का अचानक गायब होना:

चोपड़ा का कहना है कि "कुछ समय पहले तक उमरान हर जगह दिखाई देते थे. हम उन्हें वेस्टइंडीज ले गए थे और ऐसा लग रहा था कि वह विश्व कप टीम में भी हो सकते हैं, लेकिन अब वह किसी भी टीम में नहीं हैं. उनका चयन तो इंडिया A में भी नहीं हो रहा है."

उमरान ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

चोपड़ा ने हैरानी जताते हुए कहा कि "तीन महीने के अंदर क्या हुआ कि एक लड़का पहले भारतीय टीम के लिए चुना जाता है, वहां बहुत कम मौके मिलते हैं, और फिर पूरी तरह से गायब हो जाता है? हमें यह भी नहीं पता कि उमरान मलिक कहां है. वह क्यों नहीं है? हमें जानना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है."

श्रेयस अय्यर का बाहर होना:

आकाश ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

चोपड़ा ने पूछा कि "जब मैं हालिया चयन को देखता हूं, तो मुझे श्रेयस अय्यर दिखाई देते हैं. विश्व कप के बाद सीधे पांच मैचों की सीरीज़ थी, इसलिए उन्हें पहले दो या तीन मैचों के लिए आराम दिया गया था, लेकिन फिर वह उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में पचास भी बनाया था. यह एक मैच जीतने वाली पारी थी."

उन्होंने आगे कहा कि "फिर वह दक्षिण अफ्रीका भी गए लेकिन अब वह टीम में नहीं हैं. वह क्यों नहीं है? अगर वह आपकी टीम का हिस्सा थे, तो अब उनके साथ क्या हुआ, अचानक? आप श्रेयस अय्यर को क्या बताएंगे, कि उनका चयन क्यों नहीं हुआ."

आगामी टी20 सीरीज:

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज 11 जनवरी को मोहाली में शुरू होगी. इसका दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सीरीज़ टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है, जो 1 जून से शुरू हो रहा है.

हालांकि चयनकर्ताओं के पास खिलाड़ियों को ना चुनने के अपने कारण हो सकते हैं.  सवाल कई प्रशंसकों के मन में भी उठ रहे हैं. आने वाले समय में देखना होगा कि उमरान और श्रेयस को अगली टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.