IND vs AFG: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया कि वह इस बार पूरे दम खम के साथ मैदान में होंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और अफगानी गेंदबाजों के होश उड़ा डाले, एक वक्त टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रनों पर अपने टॉप 4 बल्लेबाज खो दिए थे, इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और रिंकू सिंह के साथ नाबाद 190 रनों की साझेदारी कर भारत को 212 रनों तक पहुंचाया.
रोहित ने टीम को मुश्किल से निकाला और 212 रनों तक ले गए. उन्होंने 69 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए. इस पारी के दम पर रोहित शर्मा ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
First, there was Rohit's incredible hundred. Then there was Gulbadin's heroic 55* to take it to a Super Over. In the Super Over, there was controversy with Nabi's 3 leg byes. Then Rohit retired hurt. Then we went into a SECOND Super Over. Then India won!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2024
WHAT. JUST. HAPPENED!… pic.twitter.com/dtw4t31nrI
1. टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन- रोहित टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उनके नाम 1647 रन हैं. दूसरे नंबर पर विराट 1570 रनों के साथ मौजूद हैं.
2. टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के- टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को पछाड़ा, रोहित के नाम अब T20I में 87 छक्के हैं, मॉर्गन ने 86 छक्के लगाए थे.
3. टी20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर- रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक 5 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने. उनके बाद 4-4 शतक के साथ सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल हैं.
4. टी20 में भारत के लिए चौथी आइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर- रोहित ने टीम इंडिया के लिए टी20 में चौथा हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 121 रन बनाया है. इस लिस्ट में गिल 126 रनों के साथ टॉप पर हैं.
5. रिंकू सिंह के साथ 190 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी- तीसरे टी20 में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच 190 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई, जो टी20 में टीम इंडिया के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु में खेला गया है. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की. बेंगलुरु में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए. इसके बाद पहला सुपर ओवर टाई हुआ और फिर दूसरे में भारत को जीत मिली.
आखिरी टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों का सामना किया. 11 चौके और 8 छक्के लगाए. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा टी20 विश्व कप 2024 के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं. आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के लिए टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में होगी.