India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच अफगानिस्तान के लिए काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया पहला मुकाबला जीत चुकी है और रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करके सीरीज को यहीं पर सील करना चाहेगी.
आइए देखते हैं इस मुकाबले में ऐसी कौन से पांच बल्लेबाज हैं जो खतरनाक साबित हो सकते हैं-
हिटमैन पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे वह रन आउट हो गए थे लेकिन रोहित वनडे में जिस तरह की खतरनाक फॉर्म से गुजर रहे हैं उसको वह T20 में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. रोहित शर्मा पावरप्ले में अफगान गेंदबाजों की बखिया उधर सकते हैं.
भारत के पूर्व कप्तान वापस आ गए हैं और वह हर फॉर्मेट में टॉप के फार्म से गुजर रहे हैं. रोहित की तरह कोहली भी अपनी वापसी को शानदार बनना चाहेंगे.
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर ने पिछले मैच में 27 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली थी और वह बहुत अच्छे दिखाई दिए थे. वे इस बार भी अपनी टीम का बेड़ा पार लगाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.
भारत का यह धाकड़ ऑलराउंडर एक निर्मम T20 हिटर के तौर पर डेवलप होता जा रहा है. उन्होंने मोहाली के पहले मैच में कड़ाके की सर्दी में 40 गेंद पर 60 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था.
भारत का बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में कहीं ना कहीं ओपनिंग के लिए फेवरेट बनता जा रहा है तो इसका कारण उनकी बेजोड़ प्रतिभा है. जायसवाल ने 2023 में T20 इंटरनेशनल मैचों में बहुत शानदार वक्त बिताया है. वे इस मुकाबले में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.