India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच 6 विकेट से जीत कर अभी तक हुए दोनों मुकाबले को जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला को यहीं पर जीत लिया है.
अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 172 बनाए थे जिसमें गुलबदीन ने 35 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली और निचले क्रम पर करीम जनत व मुजीब ने अपनी ओर से अच्छे कैमियो किए. लेकिन इससे बैटिंग विकेट पर मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के सामने यह स्कोर नाकाफी था.
भारत ने यशस्वी जायसवाल के 34 गेंद पर 68 और शिवम दुबे के 32 गेंद पर 63 रनों की बदौलत मैच को 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 बनाकर जीत लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य पर आउट हुए. रोहित T20 इंटरनेशनल में वापसी करने के बाद लगातार दूसरी बार शून्य का शिकार हुए हैं.
रोहित की तरह लंबे समय बाद T20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले विराट कोहली ने हालांकि 16 गेंद पर पांच चौके जड़कर 29 रनों की पारी खेली.
भारत ने इस जीत के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में दूसरा सर्वाधिक बड़ा स्कोर चेंज किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में श्रीलंका ने शारजाह में 176 रनों का टारगेट हासिल किया था. इसके बाद भारत का नंबर आता है.
इस मैच में अफगान स्पिनर की भारतीय धुरंधरों ने जमकर धुनाई की और सात ओवर में 97 रन कूट डालें जो T20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान के हाई प्रोफाइल स्पिनरों द्वारा की गई सबसे महंगी गेंदबाजी है. इस मैच में अफगान स्पिनरों ने 13.85 के इकोनामिक रेट से बोलिंग की है. इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ ही 10.21 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी और यह अफगान स्पिनर द्वारा एक T20 इंटरनेशनल मैच में की गई सबसे महंगी बोलिंग थी जिसका रिकॉर्ड अब टूट गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने जून 2019 के बाद से घरेलू T20 सीरीज में 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें 13 में उनको जीत मिली है. दो ड्रा हुए हैं और एक बगैर नतीजे के समाप्त हुआ है.