menu-icon
India Daily

IND vs AFG 2nd T20: यशस्वी-दुबे ने अफगानिस्तान को बुरी तरह धोया, भारत ने मैच के साथ सीरीज पर भी जमाया कब्जा

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबले में भारत को 6 विकेट से जीत मिली है. वहीं यशस्वी और शिवम दुबे ने धुंआधार अर्धशतकिय पारी खेली.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs AFG

हाइलाइट्स

  • यशस्वी-दूबे की आंधी में उडा अफगानिस्तान
  • टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जमकर बल्लेबाजी की. यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे ने पिछले मैच की तरह आक्रामक पारी खेलते हुए 63 रन बनाए. इसी के साथ ही भारत को 6 विकेट से जीत मिली है. साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-0 जीत ली है.

यशस्वी-दूबे की आंधी में उडा अफगानिस्तान

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना विकेट 5 रन के स्कोर पर खो दिया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बिना खाता खोले ही आउट हुए. हालांकि उनके अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 2022 के बाद पहली बार टी20 मैच खेलने उतरे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर 63 रन बनाए. इस दौरान इनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में अफगानिस्तान 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 172 पर ही ऑल आउट कर दिया.

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन ने खेली ताबड़तोड़ पारी

वहीं अफगानिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और गुरबाज (14) ने अपना पहला विकेट 20 रन पर ही गवां दिया. हालांकि एक छोर पर डटे गुलबदीन ने ताबड़तोड़ 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. कप्तान इब्राहिम जादरान 8 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. 

भारत की ओर से अक्षर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. नजीबुल्लाह ने 23, मोहम्मद नबी ने 14, उमरजई ने 2, करीम जनत ने 15 रन बनाए.

सीरीज पर जमाया कब्जा

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था और आज दूसरे मैच में भी 6 विकेट से मात दी है. इसी के साथ भारत सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.