India vs Afghanistan 1st T20: आज भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि विराट कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, रोहित शर्मा अपनी वापसी कर रहे हैं और उनकी फॉर्म शानदार दिख रही है.
यह सीरीज 2024 के टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत का आखिरी पड़ाव है. कोहली भले ही नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वो विश्व कप में भारत की योजना का हिस्सा हैं.
संजू सैमसन भी शानदार वापसी कर रहे हैं और उनकी जगह पक्की हो चुकी है. भारत किस बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलता है, ये देखने वाली बात होगी.
अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है - उनके अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक की वापसी अच्छी खबर है.
कब: गुरुवार, 11 जनवरी शाम 7 बजे
कहां: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
सबसे पहले तो ओस! सर्दी अपने चरम पर है और शाम को ओस गिरने की उम्मीद है, जो टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर होगा. हालांकि, मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन बाउंड्री लाइन काफी बड़ी है. तो कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड के बीच ओस से भीगे गीले मैदान पर ये मैच खेला जाएगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
हजरतउल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शाराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
विकेटकीपर- रहमनुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई
गेंदबाज- कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह