IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी यानी आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहले मैच से विराट कोहली बाहर हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिरी कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा? मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल के जवाब में बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ किया है यशस्वी जयसवाल भारत के लिए शुरूआत करेंगे जिससे सलामी जोड़ी में बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बो मिलेगा.
राहुल द्रविड़ ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपनिंग को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा 'नहीं, हमने इस पर कुछ भी निर्णय नहीं लिया है. उम्मीद है कि यशस्वी रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे. यह हमें दाएं हाथ, बाएं हाथ के कॉम्बो को खेलने का मौका भी देता है.'
🗣️ 🗣️ It will be a good challenge against the Afghanistan spinners and we are looking forward to it#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid ahead of the #INDvAFG T20I series starting tomorrow @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Tr6P7zOMSL
— BCCI (@BCCI) January 10, 2024
आपको बता दें कि इस मैच से पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि रोहित शर्मा के साथ विराट पारी का आगाज कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली का पहला मैच खेल नहीं रहे हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आने वाले हैं, जो तेज गति से रन बनाते हैं. पिछले साल इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 159.25 के स्ट्राईक रेट से 430 रन बनाए हैं.
The openers have been named!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2024
Who else should be in India's XI for the opening #INDvAFG T20I? https://t.co/3Cavf5ofnM pic.twitter.com/O75gOiTWtW
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
अफगानिस्तान- इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और हजरतुल्लाह जाजई.