menu-icon
India Daily

IND vs AFG 1st T20: कौन होगा रोहित का जोड़ीदार, कोच राहुल द्रविड़ ने बता दिया नाम

IND vs AFG 1st T20:  टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पारी की शुरुआत करने की अफवाहों को सिरे से खारिज भी किया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs AFG 1st T20

हाइलाइट्स

  • आज से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है.
  • यशस्वी जायसवाल भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे.

IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी यानी आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहले मैच से विराट कोहली बाहर हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिरी कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा? मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल के जवाब में बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ किया है यशस्वी जयसवाल भारत के लिए शुरूआत करेंगे जिससे सलामी जोड़ी में बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बो मिलेगा.

राहुल द्रविड़ ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपनिंग को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा 'नहीं, हमने इस पर कुछ भी निर्णय नहीं लिया है. उम्मीद है कि यशस्वी रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे. यह हमें दाएं हाथ, बाएं हाथ के कॉम्बो को खेलने का मौका भी देता है.'

कमाल के फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल

आपको बता दें कि इस मैच से पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि रोहित शर्मा के साथ विराट पारी का आगाज कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली का पहला मैच खेल नहीं रहे हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आने वाले हैं, जो तेज गति से रन बनाते हैं. पिछले साल इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 159.25 के स्ट्राईक रेट से 430 रन बनाए हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

अफगानिस्तान- इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और हजरतुल्लाह जाजई.