IND v ENG 4th Test: रांची में बुमराह की जगह किसे मिलेगी जगह? रेस में शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी 

IND v ENG 4th Test: टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह के लिए 4 खिलाड़ी रेस में शामिल हैं. जानिए...

India Daily Live

IND v ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट  23 फरवरी से रांची में होगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अब रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि बुमराह की जगह किसे प्लेइंग 11 में एंट्री दी जाए, क्योंकि एक जगह के लिए चार दावेदार हैं. ये बात तो तय है कि प्लेइंग 11 पिच कंडीशन को देखकर चुनी जाएगी. 

अगर तेज गेंदबाजी के विकल्प पर चर्चा की गई तो मुकेश कुमार या फिर आकाशदीप को मौका मिल सकता है, जबकि अगर स्पिनर्स को लेकर फैसला हुआ तो अक्षर पटेल या फिर वाशिंगटन सुंदर को चांस मिलेगा.

जसप्रीत बुमराह की जगह के लिए रेस में शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी

1. अक्षर पटेल- रांची में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है. भारत के लिए 14 टेस्ट में 646 रन बना चुके इस खिलाड़ी ने 55 विकेट भी झटके हैं. रांची की पिच पर यह खिलाड़ी घातक साबित हो सकता है. पिच में जिस तरह की दरारें बेन स्टोक्स को दिखी हैं, उससे साफ जाहिर की स्पिनर्स के लिए मदद मिल सकती है. ऐसे में अगर टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ उतरती है तो अक्षर की जगह पक्की होगी.

2. वाशिंगटन सुंदर- इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में सुंदर स्क्वाड का हिस्सा हैं. रांची की पिच अगर स्पिन ट्रैक वाली हुई तो इस आलराउंडर को मौका मिल सकता है. सुंदर गेंद और बल्ले से योगदान दे सकते हैं. वो भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं और 265 रन भी बना चुके हैं.

3. मुकेश कुमार- तीसरे टेस्ट में मुकेश टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जब बुमराह बाहर हुए तो उन्हें स्क्वाड में जोड़ा गया. मुकेश ने हाल में बंगाल के लिए रणजी में एकमात्र मैच खेला था, जिसकी दोनों पारियों में कुल 10 शिकार किए थे. अगर रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी का विकल्प चुनते हैं इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है.

4. आकाशदीप- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को चौथे टेस्ट के लिए चुना गया था. इस गेंदबाज ने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों में 13 विकेट झटके थे. आकाशदीप के पास बढ़िया गति है. वे गेंदों को स्विंग भी कराते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें रांची में डेब्यू का मौका मिल सकता है.