IND v ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में होगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है. सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहती है. यही वजह है कि उसने प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. टीम में स्टार आलराउंडर ओली रॉबिन्सन और स्पिनर शोएब बशीर को बुलाया है. मार्क वुड और रेहान अहमद को बाहर किया गया है.
Also Read
Rehan 🔄 Bashir
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2024
Wood 🔄 Robinson
England make two changes for the Ranchi Test #INDvENG pic.twitter.com/Ihg8oaKYdT
दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. उनके पास अच्छी खासी गति है. टेस्ट में इस गेंदबाज के आंकडे़ भी बेहतर हैं. वो अपनी टीम के लिए 19 टेस्ट में 76 विकेट निकाल चुके हैं. एक मैच में 81 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने बल्ले से 352 रन बनाए हैं.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने जीत के साथ आगाज किया था. लेकिन पिछले 2 मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से पीछे है. इंग्लैंड के लिए यह मैच करो-मरो की स्थिति वाला है. अगर वो रांची टेस्ट हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी, जबकि अगर मैच जीत लेती है तो सीरीज बराबरी पर होगी और आखिरी टेस्ट फाइनल की तरह होगा.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (कप्तान)
7. बेन फोक्स
8. टॉम हार्टले
9. ओली रॉबिनसन
10. जेम्स एंडरसन
11. शोएब बसीर