WI vs BAN: क्रिकेट के खेल में रन आउट के किस्से अक्सर मजेदार और हास्यास्पद होते हैं. लेकिन ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाए गए बल्लेबाज का मामला बेहद दुर्लभ है. ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में हुआ. यह मैच किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड पर शुक्रवार को खेला गया. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला
किसकी गलती
मैच के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकार अली ने रोस्टन चेज की गेंद को मिडविकेट की तरफ फ्लिक किया और दो तेज रन लेने की कोशिश की. उन्होंने पहला रन तेजी से पूरा किया और दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े. वहीं दूसरे छोर पर खड़े शमीम हुसैन पहले दौड़े और फिर रुक गए, जिससे दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए.
😵💫A comedy of errors leads to a run out 🏏#WIvBAN | #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/8pWJXaTRG2
— Windies Cricket (@windiescricket) December 20, 2024
रीप्ले ने बदली कहानी
इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने तेजी से स्क्वायर लेग की तरफ दौड़कर गेंद फेंकी और चेज ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप उड़ा दिए. जाखड़ गुस्से में पवेलियन लौट गए. रीप्ले में देखा गया कि शमीम हुसैन क्रीज के बाहर थे और उनका बल्ला हवा में था, जबकि जाखड़ अली ने समय रहते अपना बल्ला क्रीज में लगा दिया था. इसके चलते अंपायरों ने जाखड़ को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाया और शमीम को 2 रन पर आउट करार दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक "X" अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा गया, "A comedy of errors leads to a run out". यह घटना क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई.