Imran Khan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं लेकिन मेजबान टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने में मात्र 5 दिन ही लगे. दुबई में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का इस मेगा इवेंट में सफर समाप्त हो गया. इसके बाद अब टीम की इस हालत पर कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी निशाना साध रहे हैं.
इसी कड़ी में अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान का नाम शामिल हो गया है. उन्होंने टीम को लेकर सवाल खड़े किए हैं और यही नहीं खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर सवाल खड़े किए हैं और उनका मानना है कि नकवी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से पूरी तरह से फेल रहे हैं.
दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इमरान ने जेल में रहते हुए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखा था. इसके बाद टीम को मिली हार के बाद इमरान काफी परेशान थे. उन्होंने मुकाबले के दौरान के कहा कि अगर बड़े पदों पर सभी पसंदीदा खिलाड़ियों को बैठा दिया जाएगा, तो वे उसी तरह का निर्णय लेंगे. इस तरह से पाकिस्तान में क्रिकेट मर जाएगा."
बता दें कि पाकिस्तान का इस तरह से बाहर होने में सिर्फ खिलाड़ियों का हाथ ही नहीं बल्कि टीम में लगातार बदलाव भी होते रहे हैं. उनकी टीम में कप्तानी को लेकर तमाम तरह की खबरे सामने आती रही हैं, जहां पर खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए दिखाई देते थे. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी लगातार बदलाव होते रहे हैं.
पीसीबी में किसी चेयरमैन को बस कुछ दिन ही काम करने का मौका मिलता है और उन्हें बस कुछ ही दिनों बाद बाहर निकाल दिया जाता था. ऐसे में इसका असर क्रिकेट टीम पर भी पड़ा और अब इसी वजह से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.