menu-icon
India Daily

मैदान में फिर दिखा युवराज सिंह का रौद्र रूप, IML फाइनल में कैरेबियाई खिलाड़ी टीनो बेस्ट से हुई तगड़ी लड़ाई, सामने आया Video

Yuvraj Singh Tino Best heated face-off during IML: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के दिग्गज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के टीनो बेस्ट के बीच गहमा-गहमी हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IML 2025 Yuvraj Singh Tino Best heated face-off during IML final watch Video
Courtesy: Social Media

Yuvraj Singh Tino Best heated face-off during IML: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच 16 मार्च, रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल मैच के दौरान जोरदार बहस हुई. दोनों लीजेंड्स के बीच हुई इस बहस का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का फाइनल अपने नाम किया. लेकिन इस जीत से ज्यादा युवराज सिंह की चर्चा हुई. 

युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच हुई बहस का Video

टीनो बेस्ट और युवराज सिंह के बीच हुई कहासुनी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग चर्च कर रहे हैं. मैच के दूसरे इनिंग्स में टीनो के बीच 13वें ओवर के बाद शब्दों की जंग छिड़ गई. दरअसल, वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ने ओवर पूरा करने के बाद मैदान छोड़ने की इच्छा जताई. युवराज ने अंपायर को इस बारे में बता दिया.

इसके बाद टीनो को फिर से मैदान पर लौटना पड़ा. यह बात टीनो को नागवार गुजरी और उन्होंने युवराज के पास जाकर उनसे बहस की. दोनों एक-दूसरे की ओर उंगलियां उठाते हुए गर्मागर्म बहस करते दिखे. स्थिति बिगड़ती देख, अंपायर और वेस्ट इंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने बीच-बचाव किया और दोनों को शांत किया.

वेस्टइंडीज को मात देककर टीम इंडिया बनी चैंपियन

युवराज ने बाद में 13* (11) रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 149 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल करने में मदद की. भारत की शुरुआत शानदार रही, जिसमें ओपनिंग जोड़ी ने 47 गेंदों पर 67 रन जोड़े. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेली, जबकि अम्बाती रायडू ने 74 (50) रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.

इससे पहले, वेस्ट इंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148/7 रन बनाए. इस पारी में लेंडल सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रन और ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर 45 रन की बेहतरीन पारी खेली. भारत की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शाहबाज नदीम ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके. फाइनल मैच में अम्बाती रायडू को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.