menu-icon
India Daily

NZ Vs PAK: तीसरे वनडे में दर्दनाक हादसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद

इमाम उल हक को सिर पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया. खिलाड़ी पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में थे जब उनके साथ ये हादसा हो गया. इमाम के सिर पर चोट लगी है, इसलिए पाकिस्तान के पास इमाम की जगह किसी और खिलाड़ी को चुनने का विकल्प होगा. चोट लगने के बाद उनके फैंस टेंशन में आ गए थे. उनके फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रह हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NZ Vs PAK: Tragic incident in the third ODI, ball hit Imam ul Haq's head during the match against Ne
Courtesy: X

NZ Vs PAK: पाकिस्तान ओपनर इमाम उल हक को सिर पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया. पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में, इमाम ने एक गेंद पर सिंगल के लिए प्रयास किया, लेकिन फील्डर की ओर से गेंदबाज के छोर पर फेंकी गई थ्रो इमाम के सिर पर लगी. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कुछ असहज महसूस करने लगे. तुरंत जमीन पर गिर पड़े. बाद में उन्हें बग्गी एम्बुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया. फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बल्लेबाज के बारे में चिंता व्यक्त की.

इमाम के सिर पर चोट लगी है, इसलिए पाकिस्तान के पास इमाम की जगह किसी और खिलाड़ी को चुनने का विकल्प होगा. टीम में इरफ़ान खान भी हैं, जो जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल हो सकते हैं और अगर इमाम फिट नहीं होते हैं तो टीम में शामिल हो सकते हैं.

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 265 रन

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत हासिल करने के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया गया है. आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच में देरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप खेल को 42 ओवरों का कर दिया गया. डेब्यूटेंट राइस मारियू ने शानदार 58 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. डेरिल मिशेल ने मध्यक्रम में 43 रन बनाए और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अंतिम ओवरों में 40 गेंदों पर 59 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने मजबूत स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर सीरीज हार चुका है. टीम को टी20 सीरीज में भी 4-1 से हार देखना पड़ा. टी20 सीरीज के लिए मेन इन ग्रीन ने युवा टीम का चयन किया था, हालांकि, वनडे में वे पूरी ताकत के साथ उतरे थे और उनसे ठोस प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहले दो मैचों में टीम पूरी तरह से निराश रही.

वीडियो आया सामने 

फैंस की बढ़ी टेंशन