menu-icon
India Daily

ILT20: आज से दूसरे सीजन का आगाज, 17 फरवरी को होगा फाइनल, वॉर्नर समेत ये दिग्गज बिखेरेंगे जलवा

ILT20 Second season: UAE में शुक्रवार यानी आज से इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. जानिए इस लीग से जुड़ी जरूरी जानकारी..

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
ILT20 Second season

हाइलाइट्स

  • आज से इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है.
  • ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड आयोजित कराता है.

ILT20: आज से यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच शाम रात 8 बजे से होगा. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 फरवरी को होगा. इस टूर्नामेटं में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. खास  बात ये है कि यूएई में आज से अलग-अलग देशों के दिग्गज क्रिकेटर 6 टीमों के लिए धमाल मचाते दिखेंगे.

प्राइज मनी

चैंपियन- 5.80 करोड़
रनअर-अप- 2.50 करोड़
बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट (ग्रीन बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट बॉल ऑफ द टूर्नामेंट (वाइट बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (ब्लू बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
मोस्ट बैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (रेड बेल्ट विनर) 12.47 लाख

आखिर क्या है ILT20?

ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड आयोजित कराता है. यह इस लीग का दूसरा सीजन है. जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था. 

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की टीमें

  1. अबू धाबी नाइट राइडर्स
  2. दुबई कैपिटल्स
  3. एमआई एमिरेट्स 
  4. शारजाह वॉरियर्स
  5. डेजर्ट वाइपर्स
  6. गल्फ जायंट्स

ये दिग्गज आएंगे नजर

डेविड वॉर्नर
सुनील नारायण
आंद्रे रसल
कोरी एंडरसन
क्रिस बोक्स
मार्निट गुप्टिल
ट्रेंट बोल्ट
एलेक्स हेल्स
मोईन अली
वानिंदु हसरंगा
मुजीब उर रहमान 
सिकंदर रज़ा