ILT20: आज से यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच शाम रात 8 बजे से होगा. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 फरवरी को होगा. इस टूर्नामेटं में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. खास बात ये है कि यूएई में आज से अलग-अलग देशों के दिग्गज क्रिकेटर 6 टीमों के लिए धमाल मचाते दिखेंगे.
Also Read
Teams exude confidence in producing top performances in #DPWorldILT20 Season 2, starting tomorrow.
— International League T20 (@ILT20Official) January 18, 2024
Read More: https://t.co/k681ghimDD#AllInForCricket pic.twitter.com/VVZl80RBif
चैंपियन- 5.80 करोड़
रनअर-अप- 2.50 करोड़
बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट (ग्रीन बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट बॉल ऑफ द टूर्नामेंट (वाइट बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (ब्लू बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
मोस्ट बैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (रेड बेल्ट विनर) 12.47 लाख
6 iconic players, 1 legendary league ambassador, and our dazzling trophy🏏🏆#DPWorldILT20 is #AllInForCricket pic.twitter.com/nY1zLea92z
— International League T20 (@ILT20Official) January 18, 2024
ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड आयोजित कराता है. यह इस लीग का दूसरा सीजन है. जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था.
डेविड वॉर्नर
सुनील नारायण
आंद्रे रसल
कोरी एंडरसन
क्रिस बोक्स
मार्निट गुप्टिल
ट्रेंट बोल्ट
एलेक्स हेल्स
मोईन अली
वानिंदु हसरंगा
मुजीब उर रहमान
सिकंदर रज़ा