menu-icon
India Daily

ILT20 Commentary panel: दूसरे सीजन में यह 17 कमेंटेटर बिखेरेंगे जलवा, सहवाग-हरभजन से लेकर कई दिग्गज शामिल

ILT20 Commentary panel:  ILT20 के दूसरे सीजन में कुल 17 कमेंटेटर अपनी आवाज का जादू बिखरते दिखेंगे. इनमें भारत के कई दिग्गज भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
ILT20 Commentary panel

हाइलाइट्स

  • ILT20 के दूसरे सीजन में कुल 17 कमेंटेटर अपनी आवाज का जादू बिखरते दिखेंगे.
  • टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

ILT20 Commentary panel: यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच होगा. 17 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन के लिए कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें दुनिया भर के टॉप एक्स- प्लेयर्स शामिल हैं. टूर्नामेंट में कुल 17 कमेंटेटर समां बाधेंगे. जिसमें 14 मैन और 3 विमेंस कमेंट्रेटर होंगी. इस टूर्नामेंट की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश में मौजूद होंगी. 

कॉमेंट्री पैनल में इन भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कॉमेंट्री करते दिखेंगे. इनमें वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, सबा करीम, निखिल चोपड़ा, विवेक राजदान का नाम शामिल हैं. उनके अलावा पाकिस्तान से वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर नजर आएंगे. इनसे अलावा एलन विल्किंस, साइमन भी शामिल होंगे. डोल, डैरेन गंगा, डैनी मॉरिसन और नियाल ओ'ब्रायन भी कॉमेंट्री करते दिखेंगे. 

अंजुम चोपड़ा भी करेंगे कॉमेंट्री

इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन में भारतीय टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के साथ-साथ हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर रीमा मल्होत्रा और नताली जर्मनोस पैनल में तीन महिला कमेंटेटर होंगी. 

कहां देख सकेंगे इस लीग के मुकाबले

इंटरनेशनल लीग टी20 के सभी मुकाबलों को आप Zee के 10 टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इनमें एंड पिक्चर्स, एंड पिक्चर्स एचडी, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनेमालु एचडी, एंड फ्लिक्स, एंड फ्लिक्स एचडी और जी जेस्ट एचडीपह शामिल हैं. अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे देखना चाहते हैं तो ZEE5 पर मैचों को लाइव देख सकते हैं.

कितने बजे से शुरू होंगे मैच

इंटरनेशनल लीग टी20 के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से लाइव प्रसारित होंगे. डबल-हेडर वाले दिन दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे से शुरू होगा.