ILT20: यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच होगा. 17 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लीग ऑफिसियल्स ने दूसरे सीजन के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार के चैंपियन को करीब 5.80 करोड़ रुपए (700,000 US डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 2.50 करोड़ रुपए (300,000 US डॉलर) मिलेंगे.
चैंपियन- 5.80 करोड़
रनअर-अप- 2.50 करोड़
बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट (ग्रीन बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट बॉल ऑफ द टूर्नामेंट (वाइट बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (ब्लू बेल्ट विनर)- 12.47 लाख
मोस्ट बैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (रेड बेल्ट विनर) 12.47 लाख
ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड आयोजित कराता है. यह इस लीग का दूसरा सीजन है. जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था.