PSL में अनसोल्ड रहने के बाद 22 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया था संन्यास, 24 घंटे के भीतर बदला अपना फैसला

Ihsanullah: PSL में पिक नही होने के बाद वे पूरी तरह से भावुक हो गए थे और संन्यास की घोषणा कर दी थी. इससे पूरे पाकिस्तान में भूचाल आ गया था और 22 साल की उम्र में ही इस तेज गेंदबाज से फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, उन्होंने कुछ समय बाद अपने इस फैसले पर विचार किया और संन्यास के फैसले को वापस लिया.

X

Ihsanullah: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के लिए ड्रॉफ्ट पूरा हो चुका है. इस बार पीएसएल लीग में कुछ बड़े नाम खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, जिसमें डेवि़ड वॉर्नर का नाम शामिल है. हालांकि, इस दौरान एक आश्चचर्यजनक घटना सामने आई, जब पाकिस्तान के 150 से अधिक की गति से गेंदबाजी करने वाले इहसानुल्लाह को किसी भी टीम ने अपने साथ नही जोड़ा.

इसके बाद 22 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग का बॉयकॉट करने का मन बना लिया था. इसी के तहत उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए पीएसएल से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनका कहना था कि वे भावुक हो गए थे और इसी वजह से उनके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है, हालांकि, वे खेलना जारी रखेंगे और अपनी गेंदबाजी को लेकर कास करेंगे.

संन्यास का बदला फैसला

PSL में पिक नही होने के बाद वे पूरी तरह से भावुक हो गए थे और संन्यास की घोषणा कर दी थी. इससे पूरे पाकिस्तान में भूचाल आ गया था और 22 साल की उम्र में ही इस तेज गेंदबाज से फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, उन्होंने कुछ समय बाद अपने इस फैसले पर विचार किया और संन्यास के फैसले को वापस लिया.

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए इहसानुल्लाह ने कहा कि "जब मुझे किसी भी टीम ने अपने साथ नही जोड़ा. तो मैं थोड़ा भावुक हो गया था. इसी वजह से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, ऐसा कुछ नही है मैं अपने इस फैसले को वापस लेता हूं. मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देने वाला हूं और मेहनत करूंगा, जिससे जिन लोगों ने आज मुझे नही चुना है, वही चुनेंगे."

संन्यास लेते हुए दिया था बड़ा बयान

संन्यास लेते हुए इहसानुल्लाह ने स्पष्ट किया था कि "मैंने इसे खुद देखा है, यह दुनिया सिर्फ स्वार्थ से प्रेरित है. मैं थक चुका हूँ. मैं आगे से पीएसएल में भाग लेने से इनकार करता हूँ. इसके बजाय मैं घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के माध्यम से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूँ." हालांकि, अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है.