ICC WTC Points Table: अफ्रीका को हराने से Team India को जबरदस्त फायदा, छठे स्थान से सीधा नंबर वन पर पहुंची, देखें

ICC WTC Points Table Team India: केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप पर पहुंच गई है. 

ICC WTC Points Table Team India: केप टाउन टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही 7 विकेट से प्रोटियाज टीम को उसी के घर में शिकस्त दी. इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा रही. इस जीत से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी बड़ा फायदा हुआ है. जैसे ही वह केप टाउन में जीती तो अंक तालिका में छठे नंबर से सीधा नंबर वन पर काबिज हो गई. वहीं हारने वाली अफ्रीका को भारी नुकसान हुआ है. वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है. 

WTC पॉइंट्स टेबल में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. एक तरफ जहां टीम इंडिया नंबर एक पर काबिज हुई तो वहीं दूसरी तरफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान छठे पायदान पर खिसक गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर पहुंच गई. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्ट चल रहा है, जिसके नतीजे के  बाद अंक तालिका में बदलाव दिख सकता है.

दूसरे टेस्ट का लेखा जोखा

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत ने उसे पहली पारी में 55 पर ऑलआउट कर दिया. फिर भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन ही बना सकी. पहली पारी में 98 रन की बढ़त के बाद भारत ने अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटा. इस तरह उसे 79 रन का टारगेट मिला था. टीम इंडिया ने इसे 12वें ओवर में हासिल कर लिया. यह टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गया.