menu-icon
India Daily

VIDEO: बीच मैदान पर बड़ा हादसा, गेंदबाज के मुंह पर लगी गेंद, तुरंत ले जाना पड़ा बाहर

Zaida James injury: यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की एक खिलाड़ी चोटिल हो. गेंद सीधा आखर उसके मुंह पर लगी, लिहाजा उसे मैदान छोड़ना पड़ा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Zaida James
Courtesy: Twitter

Zaida James injury: इन दिनों यूएई में महिला टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गई है. यह मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई के मैदान पर हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर जैदा जेम्स को चेहरे पर चोट लगी है.

दरअसल, जैदा जेम्स अपनी टीम के लिए पारी का दूसरा ओवर लेकर आई थीं. इस ओवर में स्ट्राइक पर विरोधी टीम की कप्तानी लॉरा वोल्वार्ड्ट थीं, जिन्होंने टॉस-अप डिलीवरी पर ड्राइव करने की कोशिश की. गेंद सीधा बॉलर के हाथ से टकराई और फिर जबड़े में जा लगी. जानलेवा चोट लगने के कारण बहुत दर्द में दिखीं.

बायां जबड़ा सूज गया था

जैदा जेम्स जैसे ही घायल हुईं तो पास में खड़ी फील्डर उनके पास दौड़ी पहुंची. फिर फिजियो ने आकर जैदा जेम्स को देखा. पहले तो जेम्स का बायां जबड़ा सूजा दिखा, चेकअप करने के बाद उन्हें मैच के लिए अनफिट घोषित करार दे दिया गया. लिहाजा फिर वो मैदान से बाहर चली गईं. जैदा जेम्स की इस चोट ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी थीं.



मैच का लेखा जोखा

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 17.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. जैदा जेम्स की चोट के कारण वेस्टइंडीज की टीम में एक गेंदबाज की कमी रही, जिससे उनकी स्थिति और भी कमजोर हो गई.