Zaida James injury: इन दिनों यूएई में महिला टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गई है. यह मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई के मैदान पर हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर जैदा जेम्स को चेहरे पर चोट लगी है.
मैच का लेखा जोखा
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 17.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. जैदा जेम्स की चोट के कारण वेस्टइंडीज की टीम में एक गेंदबाज की कमी रही, जिससे उनकी स्थिति और भी कमजोर हो गई.