महिला टी20 वर्ल्ड के अपने ग्रुप मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. पाकिस्तान ये मैच बुरी तरह हार गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन के बड़े अंतर से हराया और ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए टॉप-4 में जगह बनाई. पाकिस्तान के साथ भारत भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. ग्रुप ए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 110 रन बनाए और पाकिस्तान को 111 रनों का टारगेट दिया. जवाब में पाकिस्तानी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान अगर बड़े अंतर से जीतती तो वह खुद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती थी.
टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई. भारत को बीते रविवार ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार मिली थी. ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में दो ही जीत सकी. ऑस्ट्रेलिआ और न्यूजीलैंड ने हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया का एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
पाकिस्तान
फातिमा सना (कप्तान), मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, अमैमा सोहेल, निदा डार, सदाफ शम्स, आलिया रियाज, नसरा संधू, अरूब शाह, इराम जावेद और सादिया इकबाल.
न्यूजीलैंड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल गेज (विकेटकीपर), ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और रोजमेरी मैयर.