Women's T20 World Cup 2024: PAK ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs PAK Women Match: इन दिनों यूएई में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है.

Twittter
Gyanendra Sharma

IND vs PAK Women Match: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. महिला टी20 विश्व कप 2024 के 7वें मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. मतलब साफ है कि भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है. भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से मात दी थी. अब सेमीफाइनल के लिहाज से उसके लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. वहीं पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर आई है, उसने श्रीलंका को मात दी थी.

अगर टी-20 फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो  भारतीय विमेंस टीम पाकिस्तान पर हावी रही है. अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच हुए, जिनमें से भारत ने 5 जबकि पाकिस्तान ने 2 जीते हैं. आज का मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम में पूजा वस्त्रकार नहीं खेल रहीं.



दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

जिस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच चल रहा है. वहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है. हालांकि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद है. इस मैदान में अब तक 7 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 जबकि चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन)- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल