IND vs PAK Women Head To Head Record: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है. भारतीय टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने 58 रनों से शिकस्त दी. वहीं पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर आ रही है, उसने श्रीलंका को 31 रनों से मात दी थी. अब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच बड़ा मैच होने वाला है. 6 अक्टूबर को यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है.
Also Read
New Zealand win Match 4⃣ of the #T20WorldCup.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/DmzOpOq87g
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर इस सीजन जीत का खाता खोलना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद है. अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो टी20 में भारत के सामने पाकिस्तान की महिला टीम कहीं भी नहीं टिकती. अब तक कुल 13 मैच हुए हैं, जिनमें भारत का दबदबा कायम रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पाकिस्तानी फैंस के लिए डराने और हैरान करने वाले हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल टी20 मुकाबले- 13
भारत की जीत- 10
पाकिस्तान की जीत- 3
टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले- 6
भारत की जीत- 4
पाकिस्तान की जीत- 2
टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों देशों का स्क्वाड
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सजना सजीवन.
पाकिस्तान- फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.