menu-icon
India Daily

IND vs SA के बीच पहला सेमीफाइनल, यहां आसानी से देख पाएंगे लाइव

U19 World Cup 2024: अंडर 19 विश्व कप 2024 के सभी मुकाबले आप disney+ hotstar पर फ्री में लाइव देख सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
U19 World Cup 2024

U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में इन दिनों अंडर 19 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल किया है. अपने सभी 5 मैच जीतकर वो सेमीफाइनल में पहुंची है. आज टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. इस तरह टीम इंडिया फाइनल में एंट्री करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि सेमीफाइनल में उसकी जंग बढ़िया प्रदर्शन करने वाली मेजबान साउथ अफ्रीका से होना है. 

टीम इंडिया उदय सहारन की कप्तानी में सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में टॉप पर रहकर अंतिम चार में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप 2 के उपविजेता के रूप में क्वालीफाई किया. कुल मिलाकर यह दोनों ही टीमें इस सीजन बढ़िया फॉर्म में दिखी हैं. ऐसे में पहला सेमीफाइनल बेहद रोमांचक भी हो सकता है. आइए इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल जान लेते हैं..

अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका का सफर

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं. सेमीफाइनल में वह छठवां मैच खेलने उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका ने 5 में से अपने 4 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आज जो भी टीम जीतेगा वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी.

अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल 1 से जुड़ी पूरी जानकारी

  1. अंडर-19 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफ्रीका और भारत के बीच होना है. 
  2. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. 
  3. पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार 6 फरवरी को दोपहरा 1:30 बजे शुरू होगा.
  4. अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
  5. इस मुकाबले को आप भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं. यहां फ्री में यह सुविधा है.

भारतीय अंडर-19 टीम

उदय सहारन (कप्तान),  अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह,  मुशीर खान, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया,अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19  टीम--जुआन जेम्स, डेविड टीगर, मार्टिन खुमालो, ट्रिस्टन लुस, क्वेना मफाका, दीवान मारियास, रिले नॉर्टन, नकोबानी मोकोएना, रोमाशन पिल्ले, सिफो पोट्सेन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, ओलिवर व्हाइटहेड, स्टीव स्टोलक, एनटांडो जुमा