Champions Trophy 2025

ICC U19 Women’s T20 World Cup: नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड का किया शिकार, वर्ल्ड कप में कर दिया उलटफेर

मलेशिया में अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. नाइजीरिया की हार के साथ न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है. नाइजीरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 65 रन बनाए थे.

Social Media

नाइजीरिया ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिला दिया है. आईसीसी अंडर 19 महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है. बारिश से बाधित इस मैच को नाइजीरिया की टीम ने 2 रनों से जीता हासिल की.न्यूजीलैंड मजबूत टीम है और टूर्नामेंट जीतने की दावेदारों में से हैं, लेकिन महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनके लिए 2 रन भारी पड़ गए. 

मलेशिया में अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. नाइजीरिया की हार के साथ न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है. नाइजीरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 65 रन बनाए थे. यह स्कोर भले ही साधारण सा नजर आ रहा था, लेकिन कीवी टीम उस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान के साथ सिर्फ 63 रन ही बना सकी, और नाइजीरिया ने 2 रनों से इस मैच को जीत लिया.

बता दें कि न्यूजीलैंड को पहले मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. नाइजीरिया के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

नाइजीरिया की इस जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. न्यूजीलैंड को हराने के बाद नाइजीरिया के खाते में तीन अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है.