नाइजीरिया ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिला दिया है. आईसीसी अंडर 19 महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है. बारिश से बाधित इस मैच को नाइजीरिया की टीम ने 2 रनों से जीता हासिल की.न्यूजीलैंड मजबूत टीम है और टूर्नामेंट जीतने की दावेदारों में से हैं, लेकिन महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनके लिए 2 रन भारी पड़ गए.
मलेशिया में अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. नाइजीरिया की हार के साथ न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है. नाइजीरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 65 रन बनाए थे. यह स्कोर भले ही साधारण सा नजर आ रहा था, लेकिन कीवी टीम उस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान के साथ सिर्फ 63 रन ही बना सकी, और नाइजीरिया ने 2 रनों से इस मैच को जीत लिया.
A historic first #U19WorldCup win for Nigeria 👏
— ICC (@ICC) January 20, 2025
📝: https://t.co/VdlPdINwlE pic.twitter.com/gJmwfLsHER
बता दें कि न्यूजीलैंड को पहले मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. नाइजीरिया के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
नाइजीरिया की इस जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. न्यूजीलैंड को हराने के बाद नाइजीरिया के खाते में तीन अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है.