menu-icon
India Daily

ICC Test Team 2024: न रोहित, न विराट, आईसीसी की टेस्ट टीम में बुमराह के साथ इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जगह नहीं मिली है. इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और जो रूट शामिल हैं. स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जगह नहीं बना पाए. आईसीसी की टीम में ओपनिंग में यशस्वी का साथ इंग्लैंड का बेन डकेट निभा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ICC Test Team 2024
Courtesy: Social Media

आईसीसी टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. टीम में भारत के तीन प्लेयर को शामिल किया गया है. इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल को शुक्रवार को आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोशल मीडिया पर 11 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सौंपी गई.

जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर रहे. मध्यक्रम में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रुक तथा श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस शामिल थे.  इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने विकेटकीपर-बल्लेबाज का स्थान हासिल किया. सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी हैं. वहीं, भारत के तीन और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक खिलाड़ी इस टीम में है, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम का कोई खिलाड़ी इस टीम में नहीं है.

इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जगह नहीं मिली है.  इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और जो रूट शामिल हैं. स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जगह नहीं बना पाए. आईसीसी की टीम में ओपनिंग में यशस्वी का साथ इंग्लैंड का बेन डकेट निभा रहे हैं. इसके बाद केन विलियंसम को और फिर जो रूट को रखा गया है. टीम हैरी ब्रुक को रखा गया है. 

साल 2024 की ICC टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जयसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ ( विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत).