menu-icon
India Daily

ICC Test Ranking: रैंकिंग में जायसवाल का जलवा, 14 अंक की छलांग के साथ इस नंबर पर पहुंचे, रोहित को भी फायदा

ICC Test Ranking: आईसीसी की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को 14 स्थान का फायदा हुआ. वे 29वें नंबर से 15वें स्थान पर आ गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yashasvi Jaiswal

ICC Test Ranking: इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है. 21 फरवरी को आईसीसी ने टेस्ट बैटिंग की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें जायसवाल का जलवा दिखा. वे 14 स्थान की छलांग के साथ अब 15वें नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड और भारत के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद भी यशस्वी ने 37 स्थान की छलांग लगाई थी. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कुल 545 रन बना चुके हैं.

तगड़े फार्म में हैं जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जायसवाल का बैटिंग औसत 109.00 का है. खास बात ये है कि जायसवाल अपने 7 मैचों के छोटे से करियर में 7 मैचों में 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 2 फिफ्टी ठोक चुके हैं. वो पिछले 2 मैचों में लगातार दोहरे शतक जमाकर आ रहे हैं. 

रैंकिंग में रोहित को एक स्थान का फायदा

टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है, वे अब 12वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि टीम इंडिया 7वें नंबर पर हैं. नंबर-1 पर न्यूजीलैंड केन विलियमसन हैं. जिन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगाए थे. 

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप 15 खिलाड़ी

रैंकिंग टीम खिलाड़ी रेटिंग
1 न्यूजीलैंड केन विलियमसन 893
2 ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ 818
3 न्यूजीलैंड डेरिल मिशेल 780
4 पाकिस्तान बाबर आजम 768
5 इंग्लैंड जो रूट 766
6 ऑस्ट्रेलिया उस्मान ख्वाजा 765
7 भारत विराट कोहली 752
8 श्रीलंका दिमुथ करुणारत्ने 750
9 इंग्लैंड हैरी ब्रूक 750
10 ऑस्ट्रेलिया मार्नस लाबुशेन 746
11 ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड 741
12 भारत रोहित शर्मा 731
13 इंग्लैंड बेन डकेट 719
14 भारत ऋषभ पंत 706
15 भारत यशस्वी जायसवाल 699