menu-icon
India Daily

ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह का बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले धमाका, मेलबर्न में कांपेंगे कंगारू

बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी चल रही है. इधर एक दिन पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच गिया है. तेज गेंदबाज के अब 904 रेटिंग अंक हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
jasprit bumrah
Courtesy: Social Media

बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी चल रही है. इधर एक दिन पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच गिया है. बुमराह ने ब्रिस्बेन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया. तेज गेंदबाज के अब 904 रेटिंग अंक हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

साल 2016 में अश्विन ने सर्वोच्च रेटिंग हासिल की थी. अब बुमराह सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह कुछ दिन पहले आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने थेो. ब्रिसबेन टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट लिए हैं. जिससे उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त को 48 रेटिंग अंकों तक बढ़ाने में मदद मिली है. कागिसो रबाडा (856) और जोश हेजलवुड (852) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज एक पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर हैं. पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 789 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर हैं. रविंद्र जडेजा को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें नंबर पर हैं. 

रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा झटका

आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है, जबकि कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति भी सुधरने की बजाय और खराब हो गई है. पर्थ टेस्ट के बाद जब बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग का अपडेट हुआ, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्थिति में गिरावट आई. रोहित शर्मा की रैंकिंग टेस्ट बल्लेबाजों में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब वे कुछ स्थान नीचे खिसक गए हैं. वहीं, विराट कोहली जो हमेशा अपने शानदार फॉर्म के लिए प्रसिद्ध रहे हैं, उनके लिए भी यह रैंकिंग अपडेट चिंता का कारण बना है. उनकी स्थिति में गिरावट आई है और अब वे शीर्ष 5 में नहीं हैं.

यशस्वी जायसवाल की शानदार छलांग
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन हाल ही में हुए कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ गिरा, जिससे उनकी रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट आई है. हालांकि, वे अभी भी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची रैंकिंग पर बने हुए हैं और टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 5 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.