ICC Test Ranking 2024: ऋषभ पंत...इस खिलाड़ी की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि वो आईपीएल से वापसी कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पंत की वापसी कंफर्म कर दी है. आईपीएल 2024 से पहले पंत ने एक बड़ा कमाल किया है. मैदान के बाहर रहकर उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. पंत ने मैदान पर रहकर इतना जबदस्त खेल दिखाया कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनकी धाक पूरे एक साल बाद भी कम नहीं हुई है. चलिए जान लेते हैं कि आखिर 404 दिन तक बल्ला नहीं पकड़ने वाले पंत ने रोहित को कैसे पछाड़ा है.
7 फरवरी को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमें पंत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ा है. पंत के सड़क हादसे को 404 दिन बीत चुके हैं. तभी से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. उन्होंने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया. इसके बाद भी उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ है, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को 1 स्थान का नुकसान हुआ है. यही वजह है कि पंत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं.
आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत के पास 714 रेटिंग प्वाइंट हैं. वे 12वें नंबर पर हैं. उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर है, जिनके पास 702 रेटिंग अंक हैं. ऋषभ ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेला था. उन्होंने साल 2022 में कुल 7 टेस्ट खेले थे और 61.81 की औसत से 680 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिलता है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित का बल्ला टेस्ट में शांत है. वो पिछले एक साल में अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रोहित शर्मा ने 1 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2024 तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 19 पारियों में 38.33 की औसत से 690 रन बनाए हैं. इनमें 2 शतक और 2 फिफ्टी हैं. आईसीसी रैंकिंग में तकरीबन 15 महीने के प्रदर्शन का असर पड़ता है.
आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन नंबर-1 पर हैं. हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोकने वाले विलियमसन के पास 864 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (818) तीसरा नंबर पर जो रूट (797) हैं. बैटर्स की इस लिस्ट में टॉप-10 में भारत की तरफ से विराट कोहली हैं, जिनके पास 760 रेटिंग के साथ 7वां नंबर है.