ICC Test Batting Rankings: आईसीसी टेस्ट की ताजा रैकिंग में हैरी ब्रूक नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने देश के जो रूट को पछाड़कर टॉप रैंक हासिल किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार 2 शतक लगाकर ये रैंकिंग हासिल की है. हैरी ब्रूक पहले और जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. बैटर्स की टॉप-10 लिस्ट में इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत को 3 पायदान का नुकसान हुआ है.
आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के बैटर ट्रैविस हेड को भी फायदा हुआ है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एडिलेड में शतक लगाने का फायदा ट्रेविस हेड का मिला है. उन्होंने एक साथ 6 स्थानों की छलांग मारी है. वह अब 781 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं. टॉप-10 लिस्ट में इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत को 3 पायदान का नुकसान हुआ है.
Joe Root’s reign is over 😮
— ICC (@ICC) December 11, 2024
A new World No.1 has been crowned in the ICC Men’s Test Batting Rankings 🏅 https://t.co/4r1ozlrWSA
नई रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल बुरा है. विराट कोहली रैंकिंग में 20वें स्थान पर है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉप 30 से भी बाहर हो गए हैं. विराट कोहली सितंबर में नंबर 8 पर थे और अब वो 12 पायदान गिरकर 20वें पर हैं. वहीं रोहित का तो और बुरा हाल हुआ है. रोहित सितंबर में छठे स्थान पर थे और अब वो 25 स्थान गिरकर 31वें नंबर पर हैं.
टॉप पर बरकरार जसप्रीत बुमराह
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराब नंबर एक पर बने हुए हैं. बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है. पर्थ और एडिलेड में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह ने अपना पोजिशन बरकरार रखा है. जसप्रीत बुमराह 890 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है, अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गए है. भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन पांचवें और रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर है.