ICC Test Batting Ranking: जायसवाल, जुरेल और गिल का जलवा, विराट को लगा बड़ा झटका

ICC Test Batting Ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि टॉप 5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.

India Daily Live

ICC Test Batting Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बैटर जलवा दिखा रहे हैं. बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा मिला है. 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब 12वें स्थान पर आ गए हैं. शुभमन गिल को 3 स्थान का फायदा मिला है. वहीं रांची टेस्ट में भारत को मैच जिताने वाले ध्रुव जुरेल को बड़ी छलांग लगाई है. इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट को भी फायदा मिला है. 

ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप पर केन विलियमसन हैं, विराट कोहली को 2 अंक का नुकसान हुआ है. अब वे 7वें से 9वें नंबर पर खिसक गए हैं. 

  1. यशस्वी जायसवाल को 3 स्थान का फायदा मिला है. वे 15वें नंबर से सीधा 12वें नंबर पर आ गए हैं.
  2. रांची में इंग्लैंड के खिलाफ 90 और 39 रनों की दमदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल को 31 स्थान का फायदा हुआ है, वो अब 69वें स्थान पर हैं. 
  3. टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को 4 स्थान का फायदा मिला है, वे अब 31वें नंबर पर आ गए हैं. 
  4. विराट कोहली टॉप 10 में अकेले भारतीय बैटर हैं, वो 744 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर बने हुए हैं.

आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज 

  1. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड- 893
  2. स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया- 818
  3. डेरिल मिशेल, न्यूजीलैंड- 780
  4. बाबर आजम, पाकिस्तान - 768
  5. जो रूट, इंग्लैंड- 766