ICC Test Batting Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बैटर जलवा दिखा रहे हैं. बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा मिला है. 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब 12वें स्थान पर आ गए हैं. शुभमन गिल को 3 स्थान का फायदा मिला है. वहीं रांची टेस्ट में भारत को मैच जिताने वाले ध्रुव जुरेल को बड़ी छलांग लगाई है. इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट को भी फायदा मिला है.
ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप पर केन विलियमसन हैं, विराट कोहली को 2 अंक का नुकसान हुआ है. अब वे 7वें से 9वें नंबर पर खिसक गए हैं.
Joe Root makes it a star-studded top 3 after his century in Ranchi https://t.co/EJndQENAtA pic.twitter.com/ETYmXc2Qzb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 1, 2024