ICC T20 Rankings: Hardik Pandya को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, इस मामले में बने नंबर 1
ICC T20 Rankings: टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था. अब उन्हें इस दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. आईसीसी की ताजा टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं. पांड्या का आईपीएल 2024 खराब गया था, लेकिन नीली जर्सी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है.
ICC T20 Rankings Update: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. इस सीजन टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या मैच विनर साबित हुए. फाइनल में उन्होंने तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका से मैच छीनने में अहम रोल अदा किया था. अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उन्हें इसका खास प्रदर्शन का इनाम मिला है. अब हार्दिक पांड्या पूरी दुनिया में टी20 के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं.
आईसीसी ने 3 जुलाई को नई नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें पांड्या नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. हालांकि उनके रेटिंग प्वाइंट श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के बराबर हैं, लेकिन फिर भी हार्दिक को आईसीसी ने नंबर एक पर रखा है, वहीं टॉप 10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी बदलाव देखने को मिला है.
हार्दिक पांड्या ने लगाई 2 स्थान की छलांग
हार्दिक पांड्या को नई रैंकिंग में 2 स्थान का जंप मिला है. उनके पास वानिंदु हसरंगा की के बराबर 222 रेटिंग प्वाइंट हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्हें एक स्थान का उछाल मिला है. वे 211 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हुए हैं. चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं, जिन्हें एक स्थान का जंप मिला है. अब रजा 210 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर आ गए हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में कैसा था हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?
हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. उन्होंने 8 मैचों में 144 रन बनाए और 11 विकेट भी निकाले.
मोहम्मद नबी को नुकसान
टी20 ऑलराउंडर की नई रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को नुकसान हुआ है. वे चार पायदान खिसककर छठवें नंबर पर आ गए हैं.