ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा दिखा है. हाल में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल ने बल्ले से रनों की बारिश की थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में मिली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. अब इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच रेटिंग का कोई अंतर नहीं रह बचा है, लेकिन साल्ट का नाम सूर्या से आगे यानी दूसरे नंबर पर है.
India players rise in the latest ICC Men's Player Rankings after T20I series win in Zimbabwe 📈 https://t.co/cgUD1BKQp7
— ICC (@ICC) July 17, 2024
रुतुराज गायकवाड को हुआ हल्का सा नुकसान
नई टी20 रैंकिंग में कुछ बल्लेबाजों को नुकसान भी हुआ है. इंग्लैंड के जोस बटलर को 1 स्थान का नुकसान है, वे अब 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर खिसक गए हैं. रुतुराज गायकवाड को 1 स्थान का नुकसान है, वे 684 रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं. वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग भी एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 9 पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग 656 है. वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर आ गए हैं, उन्हें भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.