menu-icon
India Daily

ICC T20 Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, अब सूर्या नहीं ये है नंबर वन बल्लेबाज

ICC T20 Rankings: टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग में ट्रेविस हेड अभी भी नंबर 1 पर काबिज हैं. उनके पास 844 की रेटिंग है. भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को जबरदस्त फायदा हुआ है. सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर जरूर हैं, लेकिन अब उनके बराबर फिल साल्ट आ चुके हैं. अब सूर्या को नंबर एक पर दोबारा कब्जा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Twitter

ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा दिखा है. हाल में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल ने बल्ले से रनों की बारिश की थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में मिली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. अब इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच रेटिंग का कोई अंतर नहीं रह बचा है, लेकिन साल्ट का नाम सूर्या से आगे यानी दूसरे नंबर पर है.

यशस्वी जायसवाल को 4 स्थान का जंप

यशस्वी जायसवाल ने चार स्थान का जंप लिया है. उनकी रेटिंग अब 743 की हो गई है. वे नंबर 6 पर काबिज हो गए हैं. उनसे ऊपर पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके पास 746 रेटिंग है. रिजवान से ऊपर यानी चौथे नंबर पर बाबर आजम का नाम है, जिनके पास 755 की रेटिंग है. ताजा रैंकिंग में बाबर और रिजवान की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ट्रेविस हेड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

  • टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग में ट्रेविस हेड अभी भी नंबर 1 पर काबिज हैं. उनके पास 844 की रेटिंग है.
  • सूर्यकुमार यादव 797 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
  • सूर्या के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं, जिनके पास 797 रेटिंग है.


रुतुराज गायकवाड को हुआ हल्का सा नुकसान

नई टी20 रैंकिंग में कुछ बल्लेबाजों को नुकसान भी हुआ है. इंग्लैंड के जोस बटलर को 1 स्थान का नुकसान है, वे अब 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर खिसक गए हैं. रुतुराज गायकवाड को 1 स्थान का नुकसान है, वे 684 रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं. वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग भी एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 9 पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग 656 है. वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर आ गए हैं, उन्हें भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.