इंटरनेशनल क्रिकेट में PAK की बेइज्जती! ICC ने टेस्ट, वनडे और टी20 से काटा पत्ता, Team India के 12 खिलाड़ियों का रहा जलवा

ICC Awards 2023: आईसीसी ने साल 2023 के लिए अपनी टेस्ट, वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में एक भी पाकिस्तानी प्लेयर को जगह नहीं दी है. 

Bhoopendra Rai

ICC Awards 2023: साल 2023 में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनी. 23 जनवरी को जब आईसीसी ने साल 2023 की टी20, वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया तो उसमें भारत के 12 खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. आईसीसी ने अपनी तीनों टीमों में पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को पिक नहीं किया है, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जलवा हर जगह दिखा. 

पाकिस्तान की बेइज्जती, टीम इंडिया के 12 खिलाड़ियों को जगह

आईसीसी ने टी20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है. टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 में भारत के कुल 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है, जिसमें कुल 6 प्लेयर शामिल किए हैं. वहीं टेस्ट टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को मिली है, जिसमें टीम इंडिया से 2 खिलाड़ी शामिल हैं. इस तरह तीनों टीमों में भारत का जलवा दिखा है, जबकि पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई.

1. आईसीसी टी20 टीम 2023 (ICC T20 Team 2023)

यशस्वी जायसवाल, फिलिप सॉल्ट, निकलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अलेपश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगर्व और अर्शदीप सिंह

2. आईसीसी वनडे टीम 2023 (ICC ODI Team 2023)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

3. आईसीसी टेस्ट टीम 2023 (ICC  Test team 2023)

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जेडजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड