T20 World Cup 2024: ICC ने आगामी टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बाराबडोस में ही खेला जाएंगा. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.
1 जून से शुरू होगा विश्व कप
आगामी टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होने वाला है. जिसको लेकर ICC ने सभी मैचो के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. जहां विश्व कप का पहला मुकाबला 1 जून का खेला जाएगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-प्रोफाइल मैच 9 जून को
जून 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए वेस्टइंडीज और यूएसए के 9 जगहों पर जाना तय किया है. इस टूर्नामेंट का सबसे हाई प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.
विश्व कप टूर्नामेंट के लीग स्टेज का मैच 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे.
सुपर 8 मैच - 19 से 24 जून.
सेमीफाइनल मैच - 26 और 27 जून.
टी20 विश्व कप फाइनल - 29 जून.