Pakistan: हाल में हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज में पाकिस्तान को मिली एकतरफा जीत ने पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा जारी की वनडे की नई रैंकिग में नंबर वन पर पहुंचा दिया है. वहीं एशिया कप के पहले पाकिस्तान के वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचना भारतीय टीम के लिए खतरे का संकेत दे रही है. जहां दूसरे नंबर पर कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया है. वहीं भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर
प्वाइंट टेबल की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 118 रेटिंग और 2725 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. 118 रेटिंग के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है हालांकि इसका 2714 प्वाइंट्स है. वहीं भारतीय टीम 113 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं हालांकि भारत के प्वाइंट्स 4081 है. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड 104 रेटिंग और 2806 प्वाइंट्स के साथ मौजूद है. जबकि इंग्लैंड 101 रेटिंग और 2426 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है.
We have a new No.1 in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩#AFGvPAK pic.twitter.com/VQEZxrSxxH
— ICC (@ICC) August 26, 2023
अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप
श्रीलंका में खेली गई पाकिस्तान और अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है. सीरीज में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया था. तीनों मैचों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की हवा निकाल दी. जहां पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रनों के अंतर से हराया. वहीं दूसरे मैच में मुकाबला कांटे का रहा और पाकिस्तान को जीत अंतिम ओवर जीत मिली. आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 59 रन से अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया.
इसे भी पढ़ें- World Athletics Championships: भारतीय धावकों ने रचा इतिहास, रिले टीम ने सभी एशियाई टीमों का तोड़ा रिकॉर्ड