ICC ODI Rankings 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में कमाल कर दिया है. वे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित के पास अब 765 रेटिंग हो चुकी है, उन्होंने अपने जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. नंबर एक पर बाबर आजम हैं, जिनके पास 824 रेटिंग है. श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन ने बल्ले से रनों की बारिश की थी, जिसका फायदा उन्हें ताजा रैंकिंग में मिला है.
Also Read
Rohit Sharma closes in on Babar Azam at the top of the ODI batting rankings 📈 pic.twitter.com/68XI3bK6bH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 14, 2024
श्रीलंका के खिलाफ चला था रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला था. रोहित सीरीज में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके बल्ले से 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन निकले थे. जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल थीं. इस सरीज में बेखौफ बैटिंग का फायदा अब उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला है. हालांकि भारत को उस सीरीज 0-2 से हार मिली थी.
आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर एक पर बाबर
गिल तीसरे नंबर पर खिसके, कोहली नंबर 4 पर
शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो दूसरे से अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके पास 763 रेटिंग अंक हैं. विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गिल और विराट दोनों फ्लॉप रहे थे.