menu-icon
India Daily

ICC ODI Rankings 2024: वनडे रैंकिंग में हिटमैन का बड़ा धमाका, अब बाबर को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा?

ICC ODI Rankings 2024: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बाबर आजम का जलवा बरकरार है. वे 824 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. अब रोहित शर्मा का नया मिशन बाबर को पीछे छोड़ना होगा. हालांकि इसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतराज करना होगा, क्योंकि उससे पहले भारत को अब वनडे नहीं खेलना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ICC ODI Rankings 2024 Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

ICC ODI Rankings 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में कमाल कर दिया है. वे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित के पास अब 765 रेटिंग हो चुकी है, उन्होंने अपने जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. नंबर एक पर बाबर आजम हैं, जिनके पास 824 रेटिंग है. श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन ने बल्ले से रनों की बारिश की थी, जिसका फायदा उन्हें ताजा रैंकिंग में मिला है. 

श्रीलंका के खिलाफ चला था रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में  श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला था. रोहित सीरीज में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके बल्ले से 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन निकले थे. जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल थीं. इस सरीज में बेखौफ बैटिंग का फायदा अब उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला है. हालांकि भारत को उस सीरीज 0-2 से हार मिली थी.

आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर एक पर बाबर

  1. बाबर आजम (पाकिस्तान)-824
  2. रोहित शर्मा (भारत)-765
  3. शुभमन गिल (भारत)-763
  4. विराट कोहली (भारत)-746
  5. हैरी टेक्टर (आयरलैंड)-746

गिल तीसरे नंबर पर खिसके, कोहली नंबर 4 पर

शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो दूसरे से अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके पास 763 रेटिंग अंक हैं. विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गिल और विराट दोनों फ्लॉप रहे थे.