Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित ने कमाल की पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा इनाम दिया है. रोहित ने वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. रोहित ने रैंकिंग में छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
रोहित की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ऐसे में अब रोहित ने छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं फाइनल में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है. तो वहीं भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहला स्थान बरकरार रखा है.
रोहित ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित इससे पहले वनडे की रैंकिंग में तीसरे नंबर थे लेकिन 76 रनों की पारी की वजह से वे अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित के मौजूदा समय में 756 अंक हैं. इसके अलावा शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर हैं.
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. उनके इस समय 770 रेटिंग अंक हैं. तो वहीं चौथे नंबर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम आता है, जो 744 रेटिंग प्वांइट के साथ इस स्थान पर काबिज हैं.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन बना सके थे. ऐसे में उन्हें वनडे की ताजा रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है और वे तीसरे नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.