menu-icon
India Daily

'बाबर के दुश्मन हैं ICC के लोग', वनडे रैंकिंग में नंबर वन तो फिर क्यों आग बबूला हुए बासित अली?

Basit Ali On ICC Ranking System: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को इस बात से दिक्कत है कि बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर पर कैसे हैं? इसे लेकर उन्होंने आईसीसी पर भड़ास निकाली और रैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. बासित अली पूछ रहे हैं कि ये रैंकिंग किस आधार पर दी जाती है. बाबर इस वक्त 824 रेटिंग अंकों के साथ वनडे फॉर्मेट में पहले पायदान पर बने हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ICC ODI Batting Ranking
Courtesy: Twitter

Basit Ali On ICC Ranking System: हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे बल्लेबाजों के रैंकिंग जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर एक बल्लेबाज हैं. वो पिछले कई महीनों से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं, जबकि उन्हें शतक लगाए हुए एक साल हो गया. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईसीसी के रैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. 

बासित अली ने बाबर आजम के लगातार नंबर 1 पर बने रहने की कड़ी आलोचना की. उन्होंने का यह रैंकिंग सिस्टम समझ से परे है. बासित का मानना ​​है कि बाबर का नंबर 1 पर बने रहना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी के लोग बाबर आजम के दुश्मन हैं. इसलिए उन्हें 2024 में एक भी वनडे नहीं खेलने के बाद भी टॉप पर रखा गया है. 

बासित अली ने रैंकिंग सिस्टम पर सवाल खड़े किए

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से आईसीसी की मंशा है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करें. वह रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पाकर खुश रहें. सवाल यह उठता है कि रैंकिंग किस पैमाने पर दी जाती है? बाबर ने अपना पिछला शतक नेपाल के खिलाफ एशिया कप में लगाया था. उसके बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है.''

बड़े नाम रैंकिंग लिस्ट से बाहर

बासित अली ने सवाल किया है कि किस आधार पर ऐसी रैंकिंग दी जाती है? जिसमें बड़े नामों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को टॉप 10 से बाहर रखा गया है, जबकि बाबर को टॉप पोजीशन दिया गया है.

बाबर आज खुद स्वीकार नहीं करेंगे कि वो नंबर 1 बैटर हैं

बासित अली ने आगे कहा 'बाबर खुद भी कभी नहीं स्वीकार करेंगे कि वह मौजूदा समय के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. मेरे हिसाब से आईसीसी के लोग बाबर आजम के दुश्मन हैं. अगर आप बाबर आजम से पूछेंगे कि मौजूदा समय में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज कौन है तो वह खुद ट्रैविस हेड या विराट कोहली का नाम लेंगे.'