Champions Trophy 2025

शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार, पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने लगाई छलांग, ताजा रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी चैंपियंय ट्रॉफी के बीच ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा फायदा मिला है. तो वहीं शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार है और वे पहले नंबर पर काबिज हैं.

@BCCI

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी चैंपियंय ट्रॉफी के बीच ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा फायदा मिला है. तो वहीं शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार है और वे पहले नंबर पर काबिज हैं. बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया था और इसका इनाम इस खिलाड़ी को मिला है.

कोहली ने ताजा रैंकिंग में छलांग लगाई है. इसके अलावा केएल राहुल को भी इसमें फायदा मिला है. बता दें कि गिल मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, जिसकी वजह से वे अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. गिल ने पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार शानदार खेल दिखाया है और वे मौजूदा समय में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल पहले नंबर पर बरकरार

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गिल ने अपना पहला पायदान बरकरार रखा है. मौजूदा समय में गिल के 817 रेटिंग अंक हैं और इसी के साथ वे पहले स्थान पर काबिज हैं. इससे पहले भी वे वनडे के नंबर वन बल्लेबाज थे. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक और पाकिस्तान के खिलाफ भी 40 से अधिक रन बनाए थे, जिसकी वजह से वे पहले नंबर पर काबिज हैं.

विराट कोहली ने लगाई छलांग

पाकिस्तान के खिलाफ सथक लगाने के  साथ ही विराट कोहली को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. उनके मौजूदा समय में 743 अंक हैं और इसी के साथ ने पांचवें नंबर पर काबिज हैं. इससे पहले कोहली छठे स्थान पर काबिज थे और उन्हें इससे एक स्थान का फायदा मिला है. 

केएल राहुल को भी मिला फायदा

इस रैंकिंग में केएल राहुल को भी फायदा मिला है और राहुल 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर पाकस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम है.