ICC Men's T20I Player Rankings: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें अब तक 24 मैच हो चुके हैं. इस बीच आईसीसी ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी की है. ऑलराउंडर की टी20I रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. ताजा रैंकिंग में अफगानिस्तान के सीनियर और स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने जलवा दिखाते हुए नंबर 1 पर कब्जा जमाया है. नबी से पहले शाकिब अल हसन नंबर 1 पर थे, जिन्हें भारी नुकसान हुआ है और वो अब पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं.
Mohammad Nabi is now ranked as the world's best allrounder in T20Is 🔝 pic.twitter.com/LXHf5wxgIy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2024
हार्दिक पांड्या को 1 स्थान का फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी ऑलराउंडर की टी20I रैंकिंग में फायदा हुआ है, वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं. पांड्या वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल किया है.
इन ऑलराउंडर को हुआ नुकसान
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जिन खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है, उनमें शाकिब अल हसन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और पाकिस्तान के शादाब खान का नाम शामिल हैं. वानिंदु 2 स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि दासुन शनाका और शादाब खान 3-3 पायदान का लॉस हुआ है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन खराब रहा था, जिसका खामियाजा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में भुगतना पड़ा.