menu-icon
India Daily

ICC Rankings: 39 साल के दिग्गज का धमाका, बन गया नंबर 1 ऑलराउंडर, शाकिब अल हसन से छिना ताज

ICC Men's T20I Player Rankings: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 39 साल की उम्र में कमाल किया है. वो आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 खेल रही टीम का हिस्सा भी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mohammad Nabi
Courtesy: Twitter

ICC Men's T20I Player Rankings: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें अब तक 24 मैच हो चुके हैं. इस बीच आईसीसी ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी की है. ऑलराउंडर की टी20I रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. ताजा रैंकिंग में अफगानिस्तान के सीनियर और स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने जलवा दिखाते हुए नंबर 1 पर कब्जा जमाया है. नबी से पहले शाकिब अल हसन नंबर 1 पर थे, जिन्हें भारी नुकसान हुआ है और वो अब पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद नंबी ने गेंद से कमाल दिखाया है, लिहाजा उन्हें 2 स्थान का जंप मिला और वे नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद नबी के पास 231 रेटिंग अंक हैं. नबी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी कमाल किया और वे तीन स्थान की छलांग लगाकर नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. स्टोइनिस भी टी20 विश्व कप खेल रही कंगारू टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने शुरुआती 2 मैचों में गेंद और बल्ले से कमाल किया था, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है.

आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ी

  1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 231 रेटिंग अंक
  2. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया- 225 रेटिंग अंक
  3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 216 रेटिंग अंक
  4. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) 201 रेटिंग अंक
  5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 208 रेटिंग अंक


हार्दिक पांड्या को 1 स्थान का फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी ऑलराउंडर की टी20I रैंकिंग में फायदा हुआ है, वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं. पांड्या वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल किया है.

इन ऑलराउंडर को हुआ नुकसान

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जिन खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है, उनमें शाकिब अल हसन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और पाकिस्तान के शादाब खान का नाम शामिल हैं. वानिंदु 2 स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि दासुन शनाका और शादाब खान 3-3 पायदान का लॉस हुआ है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन खराब रहा था, जिसका खामियाजा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में भुगतना पड़ा.